Samastipur Rail News : रेलवे द्वारा सोनपुर रेल मंडल के नाजिरगंज- दलसिंहसराय – साठजगत- बछवारा रेलखंडों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लाक सिग्नलिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य को लेकर समस्तीपुर – बरौनी रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। इसको लेकर समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है।

रेलवे के अनुसार ऑटोमेटिक ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण पूर्व मध्य रेलवे की निम्न रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी। इसको लेकर लेकर रेलवे ने इस रेलखंड से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। इनमें कई ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

जानकारी के अनुसार इस दौरान तीन मेमू ट्रेन का परिचालन 4 व 5 मार्च को रद्द किया गया है, वहीं एक जोड़ी ट्रेन के आरंभ और ठहराव में आंशिक बदलाव किया गया है। जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। परिचालन रद्द की गयी ट्रेन में गाड़ी सं. 63303/04 कटिहार- समस्तीपुर- कटिहार मेमू, गाड़ी सं. 63307/08 कटिहार समस्तीपुर कटिहार मेमू व गाड़ी सं. 75239/40 बरौनी- समस्तीपुर बरौनी डेमू शामिल है।


वहीं 3 मार्च को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर- बरौनी मेल परिवर्तित मार्ग हाजीपुर- शाहपुर पटोरी – बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी। 4 मार्च को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी- शाहपुर पटोरी- हाजीपुर के रास्ते चलायी जाएगी। वहीं 4 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़- लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खगड़िया – नरहन- समस्तीपुर के रास्ते चलायी जाएगी।

इसके अलावे 3 एवं 4 मार्च को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर- कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर नरहन – खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी। 4 मार्च को नई – दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर- नरहन खगड़िया के रास्ते चलायी जाएगी। वहीं 4 मार्च को गोरखपुर से खुलने वाली गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर- शाहपुर पटोरी – बरौनी के रास्ते चलायी जाएगी।
आंशिक समापन और प्रारंभ वाली ट्रेनों में 4 और 5 मार्च को बरौनी- पटना मेमू (63283) विद्यापतिनगर से चलेगी। पटना-बरौनी मेमू (63284) का समापन विद्यापतिनगर में होगा। भागलपुर- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (13419) का समापन बरौनी में होगा। मुजफ्फरपुर -भागलपुर एक्सप्रेस (13420) बरौनी से शुरू होगी। नियंत्रित कर चलने वाली ट्रेनों में 1 से 3 मार्च तक समस्तीपुर-कटिहार मेमू (63308) 45 मिनट नियंत्रित रहेगी। 1 और 2 मार्च को नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल (02564) 10 मिनट और 4 मार्च को 70 मिनट नियंत्रित रहेगी। 2 मार्च को उधना-जयनगर एक्सप्रेस (22564) 30 मिनट नियंत्रित रहेगी। 3 मार्च को डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903) 40 मिनट नियंत्रित रहेगी।