Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक अपराधी गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक अपराधी गिरफ्तार.

 

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 01 मैंगजीन सहित पिस्टल, 05 राउंड जिंदा गोली, एक मोबाइल, एक क्रेटा कार एवं वाहन चोरी करने वाले उपकरण बरामद किया गया है। हालांकि इस दौरान दो बदमाश अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गए।

 

यह जानकारी देते हुए एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि बुधवार की संध्या में गश्ती के दौरान मुसरीघरारी थाना को सुचना मिली थी कि तीन अपराधकर्मी एक क्रेटा कार से ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर मुसरीघरारी बस स्टैंड के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान ताजपुर की ओर से आ रहे क्रेटा कार को रुकने का इशारा किया गया। इस दौरान कार में सवार दो व्यक्ति उतरकर फायरिंग करते हुए भाग गए। जबकि गाड़ी के ड्राईविंग सीट बैठे एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान रवि कुमार उर्फ गोलू, पिता – जितेन्द्र पाण्डेय सा० – हॉस्पीटल रोड वार्ड स0-06, थाना- फारविसगंज, जिला- अररिया वर्तमान पता रहीमपुर पंवकुटी वार्ड स0-11, थाना – मुफ्फसिल, जिला – खगड़िया के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान इसके पास से एक पिस्टल, एक मैंगजीन एवं 05 जिंदा गोली, एक मोबाईल, एक मोबाइल, एक क्रेटा कार एवं वाहन चोरी करने वाले उपकरण बरामद किया गया है। ये सभी बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं और कई कांडों में इनकी तलाश थी। इस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड स0-62 / 25, दि0-14.05.25, धारा – 25 ( 1 – बी) ए / 26 / 27 / 35 शस्त्र अधि० दर्ज किया गया है।

 

 

एएसपी ने बताया कि पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि ये एवं इनके दो साथी मिलकर गाड़ी चोरी करने एवं लूटने का काम करते थे। इनके द्वारा पश्चिम बंगाल से कई वाहन को चोरी कर बिहार में अच्छे दाम पर व्यापारी से बेचा गया है। ये पूर्व में भी चोरी एवं लूट के कांड में जेल जा चुके हैं। ये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सक्रिय एवं पेशेवर अपराधी हैं।

इनके विरूद्ध पश्चिम बंगाल के करणदिग्धी एवं सीलीगीड़ी थाना में 01-01 कांड, काली चक थाना में 03 कांड, बिहार के नरपतगंज थाना में 01 कांड, सहला थाना में 01 कांड, बेगुसराय के फुलवरिया थाना में 01 एवं बरौनी में 01 कांड, लखीसराय के सुरजगढ़ थाना में 01 कांड एवं पटना सलीमपुर थाना में 01 कांड तथा खगड़िया थाना के चित्रगुप्त नगर थाना में 01 कांड दर्ज है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का समस्तीपुर जिला और इसके सीमावर्ती जिला से भीअपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को चिन्हित किया गया है, जिनके गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। अनुसंधान के क्रम में आए साक्ष्यों के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। इस छापामारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी, एसआई सिकेन्द्र कुमार, एएसआई रिंकु कुमार, पीटीसी कारे दास, सिपाही नवलेश कुमार, प्रमोद लालदेव, बुद्धिनाथ कुमार, बबलु पासवान शामिल थे।