Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 में राजस्थान टीम की ओर से खेल रहे वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। पिछले दिनों उन्होंने आईपीएल में 35 गेंद पर शतक बनाकर इतिहास रच दिया था। इस स्कोर के बाद वे आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसको लेकर देशभर उनकी खूब तारीफ हुई थी। अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले यह खिलाड़ी अब एक अजीबोगरीब वजह से चर्चा में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रहा है, जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि वैभव 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए। जबकि हकीकत यह है कि वैभव इस बार 10वीं की परीक्षा ही नहीं दिए थे।

यह जानकारी देते हुए उनके स्कूल के प्रिंसिपल आदर्श कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर गलत है और भ्रामक है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने बताया वैभव पिछले सत्र 2024 -25 में 9वीं क्लास में पास होने के बाद 10वीं में गए। इस हिसाब से वह अब वे अगले साल साल यानि 2026 में 10वीं की परीक्षा देंगे। अतः सोशल मीडिया पर उनके फेल होने का दावा किया जा रहा दावा पूर्णतः गलत है। बता दें कि वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर जिले के के ताजपुर स्थित ‘डॉ. मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल’ के छात्र हैं।


प्रिंसिपल ने बतायी वैभव की असली उम्र :
वहीं वैभव की उम्र को लेकर विवाद पर स्कूल के प्रिंसिपल आदर्श कुमार ने वैभव की उम्र 14 साल ही बताई है। उन्होंने कहा कि ‘वैभव का एडमिशन बचपन में ही इस स्कूल में है। वह हमारे स्कूल रेगुलर स्टूडेंट है। वर्तमान में वैभव 10वीं का छात्र है, और उसका ऑरिजनल जन्मतिथि 27 मार्च 2011 है। इस हिसाब से उसकी उम्र अभी 14 साल 2 महीने ही है।

वैभव की उम्र को लेकर भी हुआ था विवाद :
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वैभव की उम्र को लेकर भी विवाद हुआ था। इसको लेकर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमे दावा किया गया था कि उनकी उम्र 14 साल से ज्यादा है। दरअसल, IPL में रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने के बाद वैभव का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हुआ था। इसमें वे कह रहे हैं कि वह सितंबर 2023 में 14 साल के हो जाएंगे। कई लोगों ने इसी वीडियो को आधार बनाकर वैभव की उम्र पर सवाल उठाए थे।


इसके बाद वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा था कि जब वैभव साढ़े 8 साल का था, तब उसने पहली बार BCCI बोन टेस्ट दिया था। वैभव पहले ही भारत के लिए अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वो फिर से एज टेस्ट से गुजर सकता है।

