समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद गांव में दो दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। ताजपुर भेरोखड़ा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए गए गहने भी बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ताजपुर निवासी संजीत कुमार, जो विद्यानंद तिवारी का पुत्र है, और मोहम्मद मुराद, जो मोहम्मद इजराइल का बेटा है, के रूप में हुई है।
ASP संजय पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना के बाद बंगरा थाना प्रभारी मनीषा कुमारी की अगुवाई में एक SIT का गठन किया गया था। तकनीकी और स्थानीय जानकारी के आधार पर पुलिस ने भेरोखड़ा गांव में छापेमारी की, जिसमें दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता कबूल की। पुलिस ने उनके पास से चोरी हुए गहने और कुछ नकदी भी बरामद की। ASP ने बताया कि आरोपी चोरी के गहने बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस को समय पर इसकी जानकारी मिल गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
1 सितंबर की रात हुई इस घटना में रहीमाबाद गांव के मोहम्मद तबरेज के घर से 10 लाख से अधिक के गहने और एक लाख रुपये नकद चोरी हुए थे। तबरेज के घर पर नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने गोदरेज का ताला काटकर यह चोरी की थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
ASP पांडे ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अब जेल भेजा जा रहा है। इस छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष मनीषा कुमारी के साथ अपर थाना अध्यक्ष प्रीति कुमारी और दरोगा राम अवधेश सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे।
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी चोरी की…
Prashant Kishore Protest : बिहार में BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच जन सुराज के…
Bihar Land Registry Rule : बिहार में जमीन रजिस्ट्री को लेकर नया आदेश जारी किया…
Arif Mohammad Khan: आरिफ मोहम्मद खान ने गुरुवार को राजभवन में आयोजित समारोह में बिहार…
Samastipur Accident : समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र में कर्पूरी ग्राम स्कूल के पास…
Rojgar Mela 2025 : बिहार के शिक्षित बेरोजगारों के लिए नितीश सरकार ने नौकरी के…