Samastipur Accident : समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र में कर्पूरी ग्राम स्कूल के पास एक पिकअप और बाइक में सीधी टक्कर हो गयी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया। इसके बाद घटना की सुचना पर पहुंचे परिजन उन्हें दरभंगा ले गए। घायल युवकों की पहचान ताजपुर बाजार के मनीष कुमार और प्रशांत कुमार के रूप में की गई है।
पिकअप और बाइक में सीधी टक्कर :
मिली जानकारी के अनुसार मनीष और प्रशांत कुमार नव वर्ष के मौके पर केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा परिसर में पिकनिक मनाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। इस दौरान समस्तीपुर-पूसा पथ पर कर्पूरी ग्राम स्कूल के पास समस्तीपुर की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर की आवाज पर जुटे आसपास के लोगों ने तुरंत दोनों को सड़क से उठाकर उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । इसके बाद परिवार के लोगों को सुचना दी। इस बीच पिकअप ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।
इस मामले नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था, लेकिन तब तक घायल युवकों को उनके परिवार के लोग अस्पताल ले जा चुके थे। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
Samastipur News : समस्तीपुर में एक और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।…
Samastipur News : समस्तीपुर के पटोरी में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है।…
Bihar News : बिहार के मधेपुरा में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीने…
Samastipur News : समस्तीपुर में आग में झुलसकर एक अधेड़ महिला की दर्दनाक मौत हो…
समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव. ठंड के मौसम में गर्म हुई जिले…
Samastipur News : समस्तीपुर में एससी-एसटी थाना व महिला थाना के नए भवन का कार्य…