Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में बगीचे में बुलाकर युवक को मारी गोली.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में बगीचे में बुलाकर युवक को मारी गोली.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पगड़ा में बुधवार की देर शाम बदमाशो ने एक युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया। इस घटना पगड़ा वार्ड – 5 के निवासी नगीना पासवान के पुत्र अजय पासवान (22) जख्मी हो गया। बताया गया है कि अजय के पैर में गोली लगी है। घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। ‌

 

घटना के बाद स्थानीय लोंगो ने जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान घायल अजय ने बताया कि 19 मई को एक शादी समारोह में थार गाड़ी लेकर वह घटहो थाने के बनघरा गया था। इस दौरान पगड़ा के के ही कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया था। जिसके बाद उसे धमकी दी जा रही थी।

इसी को लेकर बुधवार देर शाम गांव के राहुल सिंह ने उसे पगड़ा के ही राहुल कुमार सिंह ने फोन कर लीची गाछी में मिलने के लिए बुलाया था। जहां पहले से मौजूद राहुल, राजू वर्मा का बेटा गुड्डू, शिवम् सिंह के अलावे दो अन्य ने मुझे रॉड से मारकर जख्मी कर दिया और मेरे पैर में गोली मार दी।

इस घटना के संबंध में डीएसपी डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि पगडा गांव के अजय कुमार को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में युवक ने गांव के ही चार-पांच लोगों पर आरोप लगाया है, पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।