Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग के मामले में 2 अरेस्ट.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में प्रखंड प्रमुख पर फायरिंग के मामले में 2 अरेस्ट.

 

समस्तीपुर जिले के पूसा प्रखंड की प्रमुख रविता तिवारी पर जानलेवा हमले की कोशिश ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

 

घटना मंगलवार रात की है, जब पूसा की प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी पर वैनी थाना क्षेत्र के रेपूरा गांव के पास फायरिंग की गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस हमले में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मामला गंभीर मानते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

एएसपी संजय पांडे ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में नीरपुर गांव निवासी विवेकानंद कुमार (पिता उमेश पोद्दार) और जहांगीरपुर, मुजफ्फरपुर निवासी हेमंत कुमार (पिता अजय शाह) को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक बाइक, दो मोबाइल फोन और 5000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस अब उनके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि उनका संबंध किसी गिरोह या साजिश से है या नहीं।

हालांकि, दोनों गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पर गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि उनका इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। इस आरोप की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।