Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में कार और ऑटो में भीषण टक्कर ! हादसे में ऑटो सवार एक यात्री की मौत, चालक जख्मी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर में कार और ऑटो में भीषण टक्कर ! हादसे में ऑटो सवार एक यात्री की मौत, चालक जख्मी.

 

Samastipur News : समस्तीपुर में कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नीमा चकहेदर गांव निवासी दिनेश राय के रुप में हुई है। जख्मी चालक का निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेत्ता गांव के पास की है।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे 20 फीट गड्‌ढे में जा गिरा। घटना के बाद कार चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

इस संबंध में मृतक के साले संजीत कुमार यादव ने कहा कि मेरे बहनोई महादेव स्थान की ओर से नीम चकहेदर गांव जाने के लिए ऑटो पर बैठे थे। वे ऑटो में अकेले सवारी कर रहे थे। इसी दौरान बरहेत्ता गांव के पास महादेव स्थान की ओर जा रही एक कार ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में बहनोई का मौके पर ही मौत हो गया, जबकि ऑटो चालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। जिसे स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को ऑटो से बाहर निकालकर कल्याणपुर पीएससी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ‌

इस मामले में सदर डीएसपी-2 विजय महतो ने कहा कि कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हुई है। एक जख्मी है। दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।