Samastipur

Samastipur MLA : समस्तीपुर में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया सड़क सह नाला निर्माण का शिलान्यास.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur MLA : समस्तीपुर में विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने किया सड़क सह नाला निर्माण का शिलान्यास.

 

समस्तीपुर में रविवार को स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नगर निगम क्षेत्र संख्या 06, 25 और 35 में लगभग 52 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। मौके पर स्थानीय लोगों ने माला, बुके और चादर भेंट कर विधायक का भव्य स्वागत किया।

 

सभा को संबोधित करते हुए विधायक शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अब स्वर्णिम विकास की नई ऊँचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया गया है और आगे भी जनता की सेवा व विकास कार्य उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

शाहीन ने कहा कि वे नेता नहीं, बल्कि बेटा बनकर क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहे हैं और समाज के अंतिम पंक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना ही उनका लक्ष्य है।

इस अवसर पर एथलेटिक्स संघ के जिलाध्यक्ष मो. रिजुउल इस्लाम रिज्जू उर्फ बाबा, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, नगर पार्षद कमलेश कुमार कमल, प्रदीप कुमार, अधिवक्ता राम नरेश प्रसाद सहित कई जनप्रतिनिधि, राजद पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।