Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में पत्नी की हत्या कर घर में दफनाने की थी तैयारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Police : समस्तीपुर में पत्नी की हत्या कर घर में दफनाने की थी तैयारी.

 

समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान वार्ड-8 निवासी पलटन राम के रूप में हुई है।

 

17 अगस्त को पलटन राम ने अपनी पत्नी सीमा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पत्नी के चरित्र पर शक को लेकर उसने यह कदम उठाया था। हत्या के बाद वह शव को घर के अंदर दफनाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों की भीड़ जुट जाने पर वह मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने घर से शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था।

दारोगा अमर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पत्नी की हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।