समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के हेतनपुर करीमनगर गांव में हाल ही में हुए डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पाटीदारों के बीच हुई इस झड़प में दो लोगों की जान चली गई, और अब पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। दरभंगा परिक्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने मौके का दौरा किया और इस घटना के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए परिजनों और साक्षियों से बातचीत की।
यह हिंसक घटना हेतनपुर करीमनगर मोहल्ले में हुई, जहां दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक पहुंच गया। इस झड़प में नवीन सिंह और गौरव सिंह नामक दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति, सौरभ, गंभीर रूप से घायल है और पटना के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की है। नवीन सिंह के पिता तपेश्वर सिंह ने 13 लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें सौरभ गौरव का नाम भी शामिल है। वहीं, मृतक गौरव सिंह के पिता अजय सिंह ने 8 लोगों पर आरोप लगाए हैं।
आईजी राजेश कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों और स्वतंत्र साक्षियों से अलग-अलग बयान दर्ज किए। अब तक 6 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।
हालांकि, शुरुआती जांच में घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया था, लेकिन पुलिस इसे अन्य एंगल से भी देख रही है। एसपी अशोक मिश्रा ने यह तो साफ किया कि जांच एक अलग दिशा में भी बढ़ रही है, पर अभी उस एंगल का खुलासा नहीं किया गया है।
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। पाटीदारों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, और इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को चुनौती मिली है। पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और सुनिश्चित किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह से माहौल खराब न हो।
Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…
मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई…