Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में कोचिंग जा रही छात्रा को मनचलों ने मारा चाकू.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में कोचिंग जा रही छात्रा को मनचलों ने मारा चाकू.

 

 

समस्तीपुर के पूसा थाना क्षेत्र में एक छात्रा पर रास्ते में हमला होने से इलाके में सनसनी फैल गई। अपनी पढ़ाई के लिए कोचिंग जा रही इस छात्रा पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

   

सोमवार की शाम कोचिंग के लिए निकली बेगूसराय की स्नेहा कुमारी, जो अपने ननिहाल मोरसंड में रहकर पढ़ाई करती थी, पर कोचिंग जाते समय दो युवकों ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, स्नेहा को मोरसंड के पास स्थित एक ढाबे के पास दो युवकों ने घेरकर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्नेहा के मामा सूर्य प्रकाश ने बताया कि दोनों आरोपी युवक स्नेहा के साथ ही उसी कोचिंग में पढ़ते थे, और एक पुरानी शिकायत को लेकर उसके साथ विवाद था।

स्नेहा के मामा ने बताया कि स्नेहा ने कुछ समय पहले कोचिंग संचालक से उन युवकों की शिकायत की थी, जिसके बाद दोनों युवक कोचिंग छोड़ चुके थे। आशंका जताई जा रही है कि उसी बात का बदला लेने के लिए उन दोनों ने यह हमला किया। घटना के बाद चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी युवक वहां से फरार हो चुके थे।

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सब-इंस्पेक्टर श्रेहा कुमारी की अगुवाई में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया और उसके बयान दर्ज किए। वहीं, आरोपियों में से एक युवक, जिसका नाम ज्योति आदित्य है, को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। घटना के बाद पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि घटना का मुख्य कारण आपसी विवाद है। सब-इंस्पेक्टर श्रेहा कुमारी ने कहा कि आरोपी युवक ज्योति आदित्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस हमले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

Leave a Comment