Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में जहरीली शराबकांड में दूसरी मौत, पटना में इलाजरत प्रिंस की गई जान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में जहरीली शराबकांड में दूसरी मौत, पटना में इलाजरत प्रिंस की गई जान.

 

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर जहरीली शराब कांड में मंगलवार रात एक और मौत हो गई। इसके साथ ही अब इस कांड में मरने वालों की संख्या दो हो गई है। जलालपुर जहरीली शराब कांड में पटना में इलाज करा रहे निशांत कुमार उर्फ प्रिंस की कल देर रात मौत हो गई। प्रिंस मोहनपुर थाना क्षेत्र के ही रामचंद्रपुर दशहरा गांव के सुमन कुमार का पुत्र था। ज्ञात रहे कि इस मामले में बीती 18 जुलाई को विक्की कुमार नामक युवक की मौत हो गई थी।

 

क्या है पूरा मामला

17 जुलाई की रात जलालपुर गांव के मुर्गी फार्म कारोबारी विकास कुमार उर्फ विक्की ने अपने मित्र रूपेश कुमार, पंकज कुमार, प्रिंस कुमार और विक्रम कुमार के साथ पर शराब पार्टी की थी। शराब गांव के ही सिंकु कुमार नामक युवक ने लाकर दी थी। शराब सेवन के तीन-चार घंटे बाद ही सभी लोग बीमार पड़ने लगे। आनन-फानन में परिजनों ने पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया।

विक्की कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना एम्स लेकर गए, जहां उपचार के दौरान विक्की की मौत हो गई, वहीं प्रिंस समेत अन्य युवकों का उपचार जारी था। इनमें से प्रिंस की स्थिति गंभीर होने से कल रात प्रिंस की भी मौत हो गई। इस मामले में मृतक विक्की के भाई निक्की कुमार के बयान पर प्राथमिकी की दर्ज की गई थी।

मुख्य आरोपी अब तक है फरार

यहां बता दें कि इस कांड का मुख्य आरोपी सिंकु कुमार अब तक फरार है। पुलिस सिंकु की गिरफ्तारी को लेकर मोहनपुर समेत आसपास के गंगा द्वारा इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।मोहनपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मामले में पूर्व में ही प्राथमिक की दर्ज की जा चुकी है आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।