मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के मोहिउद्दीननगर बाजार पश्चिम चौक पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली लगाने व बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिस कारण बछबड़ा-हाजीपुर मुख्यपथ पर आवागमन घंटों ठप हो गया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व समाजसेवी राम मोहन राय कर रहे थे. इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. तदुपरांत आयोजित धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश पोद्दार ने की. संचालन राम उदगार राय ने किया.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं के घरों में जबरन प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना उपभोक्ता संरक्षण कानून का सर्वथा उल्लंघन है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब गुरबों की माली हालत ऐसी नहीं है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करा सके. तेज चलने सहित यह मीटर कई खामियों का शिकार है. वहीं उमस भरी गर्मी में क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती की जा रही है. थोड़ी से वर्षा होने या हल्की से तेज हवा चलने पर बिजली काट दी जाती है. इस बाबत जब बिजली अधिकारियों को फोन किया जाता है तो फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझते हैं. इनकी मांगों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक व क्षेत्र में निर्बाध व नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना शामिल थी.
सड़क जाम समाचार प्रेषण तक जारी था. प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने को लेकर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचते थे. जिससे प्रदर्शनकारियों में आक्रोश था. मौके पर कैलाश सहनी, रामपुकार सहनी, राम प्रवेश, झाड़ बाबा, कुन्दन कुमार, हेमेन्द्र राय, गांधी सहनी, मनीष राय, कारु राय, चंदन कुमार, दीपक कुमार, राम प्रसाद राय, लखिया देवी, सुनीता देवी, कुमकुम, रवि कुमार मौजूद थे.
Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…
Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…