समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-पटोरी रोड पर स्थित एक मार्केटिंग परिसर में सोमवार रात चोरों ने कई दुकानों का शटर तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसमें दो सीएसपी, एक सोना-चांदी की दुकान, वसुधा केंद्र और टेलर की दुकानें शामिल थीं। चोरों ने करीब 10 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के गहनों की चोरी की। घटना का पता दुकानदारों को सुबह 10 बजे चला, जब वे अपनी दुकानें खोलने पहुंचे।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि चोरों ने आजाद हिंद मार्केटिंग परिसर में स्थित मोहम्मद सरफराज के वसुधा केंद्र, मोहम्मद मुमताज की टेलर की दुकान, और सुनील कुमार शाह की सोना-चांदी की दुकान के अलावा दो सीएसपी और एक कपड़ा दुकान का शटर तोड़ा।
वसुधा केंद्र संचालक मोहम्मद सरफराज ने बताया कि रात करीब 10 बजे सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी थीं। सुबह मकान मालिक ने सूचित किया कि कई दुकानों का शटर टूटा हुआ है। जब दुकानदार पहुंचे, तो देखा कि उनकी दुकानों का शटर टूटा हुआ था और अंदर का सामान गायब था। सरफराज ने बताया कि उनकी दुकान से ढाई लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो गए हैं।
सोना-चांदी के दुकानदार सुनील कुमार साह ने बताया कि उनके दुकान से 3 किलो चांदी, 25 ग्राम सोने के गहने और कुछ नकद चोरी हुए हैं। गहनों की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी जा रही है।
चोरों ने परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी निशाना बनाया, कैमरों को तोड़ने के बाद वे हार्ड डिस्क भी साथ ले गए। मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि इस मामले में दुकानदारों द्वारा अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं, जिसके आधार पर प्राथमिक दर्ज की गई है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…
Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…