Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 30 जुलाई तक दूसरी चयन सूची के आधार पर होगा इंटरमीडिएट में एडमिशन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में 30 जुलाई तक दूसरी चयन सूची के आधार पर होगा इंटरमीडिएट में एडमिशन.

 

जिले के सभी प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. छात्रों को निर्देश दिया गया है कि 30 जुलाई तक नामांकन लेना होगा. छात्रों का ऑनलाइन नामांकन होगा, उसके बाद विद्यालय आकर छात्रों को कागजात जमा करना होगा. विद्यालय द्वारा छात्रों के कागजात को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर ऑनलाइन किया जायेगा. बता दें कि इंटरमीडिएट में नामांकन को लेकर छात्र लगातार स्कूलों और साइबर कैफे का चक्कर लगा रहे हैं.

   

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का मूल अंक प्रमाण पत्र तथा इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा का मूल अंक प्रमाणपत्र अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है. मैट्रिक पास करने वाले छात्रों को इंटरमीडिएट और इंटर पास करने वाले छात्रों को स्नातक में नामांकन लेना है. नामांकन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

नामांकन की प्रक्रिया बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जारी दिशा निर्देश के आलोक में की जा रही है. बता दें कि इंटर में छात्र कला वाणिज्य और विज्ञान संकाय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार छात्रों को स्कूलों में नामांकन लेना होगा. बता दें कि छात्रों द्वारा अपने मनपसंद स्कूल का चयन ऑनलाइन आवेदन के वक्त किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा छात्रों को स्कूल आवंटित किया गया है. विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन के लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं. सेकंड मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन की लिए जा रहे है.

Leave a Comment