Samastipur

Samastipur News: पूसा में कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी बिहार संपर्क क्रांति, रेलवे ने दो इंजीनियर को किया सस्पेंड.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur News: पूसा में कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंटी बिहार संपर्क क्रांति, रेलवे ने दो इंजीनियर को किया सस्पेंड.

 

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के पास सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरभंगा से नई दिल्ली जा रही 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन का इंजन दो कोच को लेकर पटरी पर दौड़ता रहा। बाकी 19 बोगी पीछे रह गई।

 

कपलिंग टूटने से लोको पायलट को झटका महसूस हुआ और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। लोको पायलट ने ट्रेन को पीछे किया और कपलिंग जोड़कर ट्रेन लेकर आगे बढ़ा। इससे ट्रेन 3 घंटे 54 मिनट देरी से मुजफ्फरपुर पहुंची। प्रारंभिक जांच में कपलर में पिन नहीं लगाने की लापरवाही सामने आई है। इसको लेकर दो इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।