Samastipur News: समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण 131 शिक्षकों की हुई काउंसिलिंग.

Samastipur News : सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षक का गुरुवार से समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में काउंसिलिंग शुरू हो गयी है. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद जिले में शिक्षक की नौकरी का ऑप्शन देने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन कोटि के अनुसार किया गया. डीएम योगेंद्र सिंह समस्तीपुर कॉलेज पहुंच वेरिफिकेशन से जुड़े कार्यों का जायजा लिया है ईमानदारी से कार्यों को पूरा करने की नसीहत भी दी.

   

डीइओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 150 शिक्षक अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन का लक्ष्य निर्धारित था लेकिन 131 शिक्षक का वेरिफिकेशन हुआ. उम्मीद जताई जा रही है कि सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हो चुके शिक्षकों की पोस्टिंग वेरिफिकेशन के बाद अगले माह हो सकती है. विभाग ने सभी जिलों से विद्यालयवार शिक्षकों की रिक्तियां 25 जून तक मांगी थी. इसमें विषयवार रिक्तियों की भी जानकारी देनी थी.

Samastipur News : विद्यालय आवंटन साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन से होगा
शिक्षकों के पदस्थापन के लिए चयनित जिले में विद्यालय आवंटन साफ्टवेयर के माध्यम से रैंडमाइजेशन से होगा. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की पोस्टिंग के लिए सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए विद्यालयवार एवं विषयवार स्वीकृत बल, कार्यरत बल एवं रिक्त पदों तथा वर्ग समूहवार नामांकित विद्यार्थियों का ब्योरा ई-मेल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया जाना था, जो भेजा जा चुका है.

   

Leave a Comment