समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक छात्र का अपहरण कर लिया। घटना काली चौक स्थित एक निजी लाइब्रेरी की है, जहां अपहृत छात्र विकास झा ने एक दिन पहले ही एडमिशन लिया था।

शाम करीब 4 बजे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश लाइब्रेरी पहुंचे। दो बदमाश छात्र के कमरे में घुसे और विकास को बाहर बुलाकर पिस्टल के बल पर जबरन कार में बैठा लिया। इसके बाद सभी बदमाश ओवरब्रिज होते हुए बेगूसराय की ओर फरार हो गए। अपहरण की पूरी घटना लाइब्रेरी में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।


सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। डीएसपी दलसिंहसराय विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी ने दावा किया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।



