समस्तीपुर स्थित केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेलवे के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय रीजनल स्पोर्ट्स मीट के तहत जूडो प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। इस प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट के पर्यवेक्षक, केंद्रीय विद्यालय महाराजगंज के प्रधानाचार्य एसके साहू और समस्तीपुर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्ज जितेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता खिलाड़ी अब दिल्ली में होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेंगे।
भानु प्रताप सिंह ने जीता खिताब
दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में 25 किलोग्राम भार में केंद्रीय विद्यालय दानापुर कैंट के भानु प्रताप सिंह ने खिताब जीता। 30 किलोग्राम में अश्वलोक कुमार, 35 किलोग्राम में अरमान राज, 40 किलोग्राम में रवि कुमार, 45 किलोग्राम में अक्षेवर सिंह, 50 किलोग्राम में कटिहार के निखिल कुमार और 50 किलोग्राम से ऊपर वर्ग में आर्यन राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष आयु वर्ग में सत्यम कुमार, मयंक राज, रोहित कुमार, सूर्यभान सन्नी रतन, अभिषेक कुमार, अनिरुद्ध और निखिल ने विभिन्न भार वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
99 खिलाड़ियों ने लिया भाग
19 वर्ष आयु वर्ग में शिवराज कुमार, अक्षित कुमार, रुद्र प्रताप, अंजेश कुमार, हर्ष कुमार, सत्यम कुमार, शिवम कुमार, अनंत प्रकाश, अंजीत कुमार और सौरभ कुमार ने भी अपने-अपने वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मौके पर केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग के सहायक आयुक्त मनीष कुमार प्रभात की उपस्थिति में सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस टूर्नामेंट में बिहार के विभिन्न जिलों से आए कुल 99 खिलाड़ियों ने भाग लिया और दो दिनों में कुल 80 मैच खेले गए।