Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में ‘दिवाली विद माय भारत’ पीएम मोदी का स्वच्छता संदेश – एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में ‘दिवाली विद माय भारत’ पीएम मोदी का स्वच्छता संदेश – एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी

 

 

समस्तीपुर के रामबाबू चौक पर आज “दिवाली विद माय भारत” कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें युवाओं और व्यापारियों ने एकजुट होकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस पहल का उद्देश्य दिवाली के पावन अवसर पर बाजारों की स्वच्छता को बनाए रखना और प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है।

   

“दिवाली विद माय भारत” कार्यक्रम के तहत ट्रैफिक वॉलंटियरिंग, सफाई अभियान और अस्पतालों में स्वच्छता कार्य किया गया। इस योजना का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संदेश को फैलाना और त्योहार के समय साफ-सफाई में भागीदारी को बढ़ावा देना है। इस अभियान में विशेष रूप से युवा वर्ग शामिल होकर देश और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर रहे हैं। – एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी

“दिवाली विद माय भारत” कार्यक्रम, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की पहल है, जो जिले के युवा अधिकारी और कैट (कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड्स) के साथ मिलकर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिवाली से पहले समस्तीपुर के बाजारों में सफाई और लोगों में जागरूकता फैलाना था।

 

कैट जिलाध्यक्ष राहुल कुमार, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी नीरजेश कुमार और अन्य व्यापारिक संगठनों के सदस्यों ने स्वच्छता में अपना योगदान दिया। उन्होंने बाजारों के बीच झाड़ू लगाकर साफ-सफाई का कार्य किया और अपने व्यवसायिक स्थानों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में युवाओं के बीच “माय भारत” से संबंधित डायरी, पेन, कैप और बैज का वितरण किया गया। डीपीओ ने “माय भारत” द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे एक सार्थक कदम बताया, जो स्वच्छता के प्रति समुदाय की जागरूकता बढ़ा रहा है। साथ ही, व्यापार मंडल के सदस्यों ने नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाने का वादा किया।

Leave a Comment