Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जितवारपुर स्थिति ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जितवारपुर स्थिति ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया.

 

 

समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने ईवीएम, वीवीपैट वेयरहाउस के मासिक निरीक्षण के क्रम में सोमवार को जितवारपुर स्थिति ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के वक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी समस्तीपुर रमेश वर्णवाल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी दलसिंहसराय -सह- नोडल पदाधिकारी ईवीएम एवं वीवीपैट रवि रंजन कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी मो. महमूद आलम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

   

जिलाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्ति सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि ईवीएम व वीवीपीएटी वेयरहाउस के मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की सतत निगरानी की जानी है. इसके लिए अधिष्ठापित सीसीटीवी 24 घंटे कार्यरत रहे, इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए.

साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये सभी दिशा निर्देशों के अनुरूप एसओपी का पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जानी है. इसका दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

Leave a Comment