Samastipur News: समस्तीपुर में पांच चरणों में होगा पैक्स चुनाव, वोटिंग के तुरंत बाद होगी मतगणना.

समस्तीपुर : जिले के पैक्स में अध्यक्ष और कार्यकारिणी के पदों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है. इस बार चुनाव पांच चरणों में होगा. पहला चरण का चुनाव 26 नवंबर को होगा. दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 29 नवंबर, चौथा चरण के लिए एक दिसंबर और पांचवें चरण के लिए तीन दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. इसके लिए बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव की तिथि घोषित करने के साथ ही चरण बार नामांकन प्रक्रिया की तिथि भी घोषित कर दी है.

   

पहले चरण के लिए 11, 12 व 13 नवंबर को नामांकन दाखिल किये जायेंगे. जबकि 14 से 16 नवंबर तक संवीक्षा की तिथि रखी गई है. प्रतीक आवंटन 19 नवंबर को किया जायेगा. मतदान 26 नवंबर होगा. मतगणना मतदान के तुरंत बाद 26 और 27 नवंबर को पूरे कर लिए जायेंगे. दूसरा चरण का चुनाव इसके लिए 13 14 व 16 नवंबर को नामांकन दाखिल किया जायेगा. 17 व 18 नवंबर को संवीक्षा होगी. 20 नवंबर को नाम वापसी की तिथि तय की गई है. 27 नवंबर को मतदान कराया जायेगा.

 

इसके बाद मतगणना भी तुरंत शुरू कर दी जायेगी. तीसरा चरण का चुनाव इसके लिए नामांकन की अवधि 16, 17, 18 नवंबर रखी गई है. समीक्षा 19 व 20 नवंबर को की जायेगी. जबकि प्रतीक आवंटन 22 नवंबर, मतदान 29 नवंबर को किया जायेगा. चौथा चरण का चुनाव 17, 18 व 19 नवंबर को नामांकन दाखिल किया जायेगा. 20 व 21 नवंबर को समीक्षा होगी. 23 नवंबर को प्रतीक का आवंटन होगा. 1 दिसंबर को मतदान कराया जायेगा. जबकि पांचवें चरण का चुनाव के लिए 19, 20, 21 नवंबर को नामांकन होगा. 23 नवंबर को समीक्षा, 26 नवंबर को प्रतीक आवंटन, 3 दिसंबर को मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना भी शुरू किया जायेगा.

   

Leave a Comment