समस्तीपुर में ऑनलाइन नौकरी ढूंढना एक युवती को भारी पड़ गया। उसे अपने झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने दो लाख से अधिक रुपये ठग लिया। ताजपुर की कस्बे आहार गांधी चौक निवासी युवती ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पीड़ित युवती ने आवेदन में कहा है कि ठगों ने अलग-अलग किस्तों में उससे 2 लाख 13 हजार 800 रुपये ठग लिये। युवती के अनुसार, वह ऑनलाइन जॉब सर्च किया करती थी।
इसी दौरान उसके फोन पर एक मैसेज आया जिसमें उसे नौकरी के लिए रिज्यूम भेजने के लिए कहा गया। इसके बाद उससे रजिस्ट्रेशन के लिए 999 रुपए की मांग की गई। नीरज राठौर नामक युवक के द्वारा इंटरव्यू हो जाने के बाद तेजस्वी राज नामक युवक ने फोनकर बधाई देते हुए उससे 56 हजार 751 रुपए की मांग की गई।
धीरे-धीरे करके युवती से कुल 2 लाख 13 हजार 800 रुपये की ठगी कर ली गयी। इसके बाद युवती को ज्वाइनिंग के लिए बुलाकर ठगों ने अपना फोन बंद कर लिया। इधर साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।