समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में गुरुवार रात बदमाशों ने करिहरा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। उनका शव सातनपुर मस्जिद के पास स्थित पानी की टंकी के बगल में बरामद किया गया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

घटना गुरुवार देर शाम लगभग 8:15 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही दलसिंहसराय के एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा और उजियारपुर थानाध्यक्ष अजित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे और एक लावारिस हेलमेट बरामद किया है।

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक का शव औंधे मुंह पड़ा होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसे कितनी गोलियां लगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल के समीप से एक बाइक भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि बीते 21 अगस्त को हुए करिहरा पंचायत के ही माधोडीह निवासी बिक्रम गिरी हत्याकांड में मुखिया मनोरंजन गिरी नामजद आरोपी था। इसके अलावा सातनपुर निवासी इम्तियाज ने भी उनकी हत्या की आशंका जताते हुए उजियारपुर थाने में केस दर्ज कराया था।


फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुखिया पानी की टंकी के पास कैसे पहुंचे। पुलिस हत्या की वजह और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। कितने लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया, यह भी अभी साफ नहीं हो पाया है।


