Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 14 स्थान पर विधायक ने बनवाया यात्री पराव, अब बरसात में नहीं होगी परेशानी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में 14 स्थान पर विधायक ने बनवाया यात्री पराव, अब बरसात में नहीं होगी परेशानी.

 

समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र में यात्री पड़ाव नहीं रहने से लोगों को परेशानियों को देखते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 14 जगहों पर अति आधुनिक यात्री पड़ाव का निर्माण कराया है। यात्री पड़ाव के छत पर सौर ऊर्जा भी की भी व्यवस्था की गई है। जिससे रात्रि में भी रोशनी से इलाका जगमग करता रहेगा।

 

शहर के महादेव चौक कोरबद्धा, मगरदही घाट, ताजपुर रोड मछली हाट, जितवारपुर कॉलेज, मोहनपुर सहित 14 जगहों पर यात्री पड़ाव का निर्माण कराया गया है। फ़लतः यात्रियों को धूप तथा बरसात के मौसम में बेहद सुविधा होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा हर पल समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को सुन्दर बनाने के लिए है। लगातार गरीबों तथा जरूरतमंदों के हित में कार्य कर रहा हूं। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र विकास के रास्ते पर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि शुरू से हमारा राजनीतिक लक्ष्य जनता की सेवा है। भेदभाव रहित सभी तबके का विकास हमारा संकल्प है। इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव राकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद महासचिव मोo परवेज आलम, राजद महासचिव राकेश कुमार कुशवाहा, समाजसेवी रवि आनंद, जिला राजद नेता मनोज पटेल तथा राजद जिला सचिव जयलाल राय आदि मौजूद थे।