Bihar

Bihar Crime : पटना में मोबाइल छीन रहे बदमाश ने SP को रेलवे ट्रैक पर फेंका.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Crime : पटना में मोबाइल छीन रहे बदमाश ने SP को रेलवे ट्रैक पर फेंका.

 

पटना के फुलवारी शरीफ रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने एडिशनल एसपी से मोबाइल फोन छीन लिया और विरोध करने पर उन्हें रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। इस घटना में उनका हाथ टूट गया है।

 

गंभीर रूप से घायल अधिकारी को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) में तैनात एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र सिंह (54) 20 सितंबर की रात करीब 9 बजे फुलवारी शरीफ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर टहल रहे थे। इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उनका मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे।

प्रेमचंद्र सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए उनका पीछा किया और एक बदमाश को पकड़ लिया। तभी दोनों ने जान से मारने की नीयत से उन्हें रेलवे ट्रैक पर धक्का दे दिया।

गिरने के बाद वे बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें पारस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है।

होश आने पर दर्ज कराया बयान

22 सितंबर को होश आने के बाद प्रेमचंद्र सिंह ने मामला IGIMS स्थित TOP कार्यालय में दर्ज कराया। उनके बयान के आधार पर 23 सितंबर को पटना जंक्शन रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

फिलहाल रेल पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और विशेष टीम गठित की गई है।

रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय भास्कर रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। पूरे मामले की जांच SIT कर रही है।

जानकारी के अनुसार, एडिशनल एसपी प्रेमचंद्र सिंह की पत्नी उमा सिंह भी दरोगा हैं और फिलहाल सरदार पटेल भवन, पटना में तैनात हैं।

प्रेमचंद्र मूल रूप से कैमूर जिले के रामगढ़ के निवासी हैं और इस समय पटना के महुआबाग स्थित एक अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं।

मामले को लेकर एडिशनल SP से बात नहीं हो पाई है। परिवार के लोगों ने कहा, फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।