Samastipur Crime News : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जिले के पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव की है, जहां बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोग जुटे और आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायल युवक से पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने रविवार की रात आलू-प्याज के दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली निवासी राजा बाबू के रूप में हुई है। राजा बाबू की मां बताती है कि जब वह दुकान बंद कर घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

जिसके बाद स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे इलाज के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र मोहनपुर स्थित नारायण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


वहीं इस संबंध में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि मीडिया के माध्यम से पूसा थाना क्षेत्र के बिरौली में एक दुकानदार को गोली मारे जाने की जानकारी मिली है। इसके बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां घायल दुकानदार की मां से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही घटना के बारे में कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
