Samastipur

RJD Leader Samastipur : पप्पू यादव बने समस्तीपुर युवा राजद के जिला अध्यक्ष.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

RJD Leader Samastipur : पप्पू यादव बने समस्तीपुर युवा राजद के जिला अध्यक्ष.

 

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है, और राजनीतिक दल अपने संगठनों को मजबूत करने में जुटे हैं। इसी क्रम में, राजद ने समस्तीपुर में युवा संगठन को सशक्त बनाने के लिए पप्पू यादव को नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। पप्पू यादव का इस पद पर चयन, संगठन में नए जोश और दिशा का संकेत माना जा रहा है।

 

पिछले 25 वर्षों से राजद के प्रति समर्पित पप्पू यादव को युवा राजद का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। पहली बार कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता समस्तीपुर जिले में अधिक से अधिक युवाओं को राजद से जोड़ना है। उनके अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव में समस्तीपुर की सभी 10 सीटों पर राजद और उसके समर्थित उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य होगा।

युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज कुमार दास ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में जानकारी साझा करते हुए बताया कि समस्तीपुर जिले को दो क्षेत्रों—समस्तीपुर और उजियारपुर—में विभाजित किया गया है। इसके तहत पप्पू यादव को समस्तीपुर जिला युवा राजद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके नेतृत्व में संगठन को और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।

इस मौके पर जिले के कई प्रमुख राजद नेताओं और बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।