नगर परिषद क्षेत्र के गोला रोड में सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने पर सह कर्मियों द्वारा बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई। बाद में कुछ देर के लिए समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग के चंदन चौक को जाम कर दिया। बताया जाता है कि पटोरी बाजार के एक कपड़ा व्यवसायी ने सफाई कर्मी राजू मल्लिक से मारपीट किया। इसके विरोध में दोषियों को कड़ी सजा देने और सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग को लेकर चंदन चौक और अनुमंडलीय अस्पताल के समक्ष सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान सफाई कर्मी उक्त व्यवसायी एवं मारपीट करने में सहयोगी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने और सजा देने की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार सफाई कर्मी राजू मल्लिक को साथियों ने जख्मी हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में घायल सफाई कर्मी की पत्नी ललिता देवी ने पटोरी थाना में एक आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया है।
दिए गए आवेदन में कहा गया है कि गोला रोड स्थित लाडली वस्त्रालय के संचालक हसनपुर सूरत निवासी रघुवीर पासवान के द्वारा सफाई के क्रम में हाथापाई, मारपीट और बदसलूकी की गई दुकानदार ने जब कचरा के अलावा मिट्टी भी उठाने को कहा तो सफाई कर्मी राजू मल्लिक ने मिट्टी उठाने से मना कर दिया।
इसपर बात बढ़ गई लोगों ने हाथापाई और मारपीट को तत्काल रोक दिया किंतु जब राजू गोला रोड के सैनिक होटल के समीप कूड़ा उठा रहा था तो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात आधा दर्जन लोगों के द्वारा लाठी डंडा से पिटाई कर दी गई। थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
Murder in Samastipur : समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा…
AIDS Patients in Bihar: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि देश…
Migration in Bihar: काम-धंधे और रोजगार के लिए बिहार से दूसरे राज्य जाने वाले कामगारों…
बिहार के शहरी इलाकों की तर्ज पर अब गांव की सड़कों को भी रोड एम्बुलेंस…
Fact Check: सोशल मीडिया पर खबरें वायरल होना एक आम बात हो गई है. कभी-कभी…
मोरवा: प्रखंड की हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत सारंगपुर पूर्वी पंचायत के मधुबन चौक स्थित एसबीआई…