Samastipur

PM Awas Yojana : आवास योजना में रिश्वत लेने के आरोप में ग्रामीणों ने आवास सहायक को बनाया बंधक, एसडीओ ने दिए जांच के आदेश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


PM Awas Yojana : आवास योजना में रिश्वत लेने के आरोप में ग्रामीणों ने आवास सहायक को बनाया बंधक, एसडीओ ने दिए जांच के आदेश.

 

PM Awas Yojana : एक तरफ सरकार देश के गरीब लोगों को पक्का घर मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी भ्रष्ट अधिकारी इस योजना की आड़ में अपनी ही जेब भरने में लगे हैं। इन योजनाओं की जमीनी हकीकत ये है कि सरकारी बाबुओं को कमीशन नहीं देने के कारण आज भी कई गरीबों को अपना मकान नसीब नहीं हो पा रहा है। आलम यह है कि अब लोग आजिज आकर आवास योजना सहायक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दिया है।

 

ताजा मामला समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत दिनमनपुर पंचायत के बरगामा गांव का है, जहां आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में ग्रामीणों ने एक आवास सहायक को बंधक बना लिया। आरोप है कि आवास सहायक एक महिला से 2000 रुपये रिश्वत ले रहा था। ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और बीडीओ भी मौके पर पहुंच गए हैं।

ग्रामीणों ने आवास सहायक को बनाया बंधक :

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बड़गामा गांव की लीला देवी नामक महिला को आवास सहायक ने नाम जोड़ने के लिए 2000 रुपये रिश्वत दी थी। यह घटना करीब 8 दिन पहले हुई थी। सोमवार को जब आवास सहायक फिर से उसी गांव में अन्य लोगों का नाम जोड़ने पहुंचा तो महिला ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद जुटे ग्रामीणों ने आवास सहायक बसंत कुमार को बंधक बनाकर अपने दरवाजे पर बैठा लिया। आवास सहायक ने मामले की जानकारी स्थानीय प्रखंड प्रशासन को दी।

 

 

आवास सहायक ने कहा- ‘मुखिया के आदमी ने लिया पैसा’ :

इस मामले में आवास सहायक बसंत कुमार का कहना है कि उनके साथ नुनू झा नामक व्यक्ति भी था, जो मुखिया का आदमी है, उसने क्या पैसा लिया, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि नुनू झा नामक व्यक्ति आवास सहायक के साथ घूम रहा था। मामला फंसने पर आवास सहायक झूठ बोल रहा है। उसके कहने पर उसने पैसा ले लिया, लेकिन महिला का नाम अब तक नहीं जोड़ा गया है।

एसडीओ ने दिए जांच के आदेश :

सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि आवास सहायक को बंधक बनाए जाने की जानकारी मिली है। खानपुर बीडीओ को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मामला सत्य पाए जाने पर आवास सहायक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।