Samastipur News: समस्तीपुर मंडल के डीआरएम को पितृशोक लोगों ने श्रद्धांजलि दी.

समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के पिता और रेलवे अस्पताल, लखनऊ के पूर्व सीएमएस डॉ. जेपी श्रीवास्तव का बुधवार की रात 83 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पटना में इलाज करवा रहे थे। उनके निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर डीआरएम बंगला, रेल सदन में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया।

   

शोक व्यक्त करने और परिवार को सांत्वना देने के लिए रेल सदन में लोगों का आना-जाना लगा रहा। इस अवसर पर लाल बाबू राम, पूर्व मंडल मंत्री एससी-एसटी रेलवे, जोनल उपाध्यक्ष रमाकांत राम, अर्जुन कुमार, मंडल अध्यक्ष, दीपक कुमार, सीआरएस, और समस्तीपुर मुख्यालय के अध्यक्ष संजय कुमार राम, ओ‌एस कार्मिक और अशोक आर्या सीओ‌एस कार्मिक समेत कई अन्य अधिकारियों ने डॉ. श्रीवास्तव को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

इसके साथ ही इसीआरकेयू के मंडल मंत्री केके मिश्रा और केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार सहित अन्य लोग भी रेल सदन पहुंचे और दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

   

Leave a Comment