कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा रामचंद्रजी टोल में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची चकमेहसी पुलिस ने लाश को घर के पास ही एंबुलेंस से बरामद किया. मृतका की पहचान सोमनाहा पंचायत अंतर्गत सोमनाहा वार्ड सात के रामचंद्रजी टोल निवासी रमेश राम की 22 वर्षीय पत्नी चांदनी कुमारी के रूप में हुई है.
पुलिस ने लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. प्रथम दृष्टि में लाश के गले पर गहरे काले रंग के निशान पाये गये हैं. जिससे पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि गला दबने से मौत हुई है. ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता की मौत को आत्महत्या बता रहे हैं. वहीं, मृतका के मायके वाले हत्या की बात बता रहे हैं.
दूरभाष पर मृतका पिता ने हत्या का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति का बताना है कि मृत चांदनी का मायका मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां थाना अंतर्गत बोचहां गांव में है. उन लोगों के द्वारा जो भी आवेदन दिया जायेगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. वैसे मृतका के परिजन गांव से फरार बताये जा रहे हैं.