Samastipur News : समस्तीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने बुधवार को शहर के पटेल मैदान में खेलो भारत नगर कुंभ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर खेल कुंभ का उद्घाटन एमएलसी डॉ. तरुण चौधरी, प्रांतीय मंत्री पुरुषोत्तम कुमार एवं प्रांतीय सह मंत्री अनुपम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एमएलसी तरुण चौधरी ने कहा कि आज युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी विश्व में अपना परचम लहराना है।

वहीं प्रांतीय मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके कौशल को बढ़ावा देना है। ताकि देश के युवा अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारत ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सके। उन्होंने कहा कि इसमें ऐसे खेलों का चुनाव किया गया है, जिसमें मेहनत करने पर हम मेडल जीत सकते हैं। इन खेल आयोजनों में प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर खेलो भारत संयोजक अंशु कुमारी ने किया।

इस कार्यक्रम के तहत कबड्डी, हाई जंप, लॉन्ग जंप के अलावा 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें पुरुष कबड्डी में चिकनौता की टीम विजेता तथा बीआरबी की टीम उपविजेता बनी। महिला कबड्डी में बीआरबी की टीम विजेता एवं गर्ल्स हाईस्कूल की टीम उप विजेता हुई। प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर विभाग प्रमुख डॉ. नीतिका सिंह, प्रांत सहमंत्री अनुपम कुमार झा, नगर अध्यक्ष चंदन मिश्रा, जिला सहसंयोजक केशव माधव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शालू कुमारी, प्रिया कुमारी, सुमन कुमारी, बेबी कुमारी, आयशा कुमारी, हैप्पी कुमारी, नगर मंत्री शुभम कुमार, सुधांशु कुमार, विनीत कुमार, अंजली कुमारी, प्रशांत झा, कोच अमन कुमार, शाहिद कुमार, प्रिंस कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक निक्कू आर्य, अभिषेक कोहली, रोशन आनंद, आयुष कुमार, प्रिंस चौधरी, विकास सनी, रजनीश कुमार, अजय प्रताप, प्रणव कश्यप, प्रियांशु कुमार आदि उपस्थित थे।
