समस्तीपुर के पूसा वैनी बाजार में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में कलश शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए। इस सात दिवसीय उत्सव की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को 1501 कुंवारी कन्याओं ने वैनी बाजार से बिरौली घाट तक करीब 6 किलोमीटर लंबी शोभा यात्रा निकाली। इस यात्रा में श्रद्धालु गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते गए।
यात्रा का समापन बुढ़ी गंडक नदी के बिरौली घाट पर हुआ, जहां कन्याओं ने कलश में जल भरकर वापसी की। इसके बाद, यात्रा पुनः उसी मार्ग से होते हुए पूजा पंडाल तक पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। चिलचिलाती धूप के बावजूद, महिलाओं और कन्याओं के चेहरे पर उत्साह और आस्था की झलक साफ देखी जा सकती थी।
इस यात्रा के दौरान कन्याओं के लिए ठंडे पेय और बेल शरबत की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की गई। जगह-जगह सड़कों पर पानी का छिड़काव भी किया गया ताकि यात्रा में शामिल लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व पूजा कमेटी के अध्यक्ष बबलू कुमार ने किया, जबकि उपाध्यक्ष आशीष कुमार, सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता और अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
गणेश उत्सव के दौरान 12 सितंबर को मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अध्यक्ष बबलू कुमार ने जानकारी दी कि 9 और 10 सितंबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 11 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा और 13 सितंबर को गणपति प्रतिमा के विसर्जन के साथ उत्सव का समापन होगा।