समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के हरपुर बोचहा कटहरबन्नी गांव के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बोचहा गांव निवासी देवेंद्र राय के पुत्र गौतम कुमार, उम्र 26 वर्ष, के रूप में हुई है।
गौतम तीज व्रत के मौके पर अपनी ससुराल, बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव, जा रहा था। रास्ते में बाइक सड़क निर्माण के लिए रखी गिट्टी पर असंतुलित हो गई, जिससे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर विद्यापति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
परिवार वालों के अनुसार, गौतम रात करीब 11 बजे अपनी पत्नी के व्रत के कारण विशनपुर गांव की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह अकेले बाइक पर सवार था और एनएच-122 बी के कटहरबन्नी के पास सड़क पर रखी गिट्टी के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। वह सड़क पर गिरने के बाद काफी दूर तक घसीटता रहा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर विद्यापति नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने परिवार को सूचना दी।