मोहिउद्दीननगर : प्रखंड सुलतानपुर के ग्रामीणों ने रक्षाबंधन के मौके पर वृक्षों को रक्षा सूत्र से बांधकर बचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर भाई रणधीर ने कहा कि प्रकृति का शृंगार पेड़ पौधे होते हैं. आज के तनावग्रस्त वातावरण में ये हमें सिर्फ सुकून ही नहीं देते,अपितु ये हमें जीवन भी देते हैं.
युवा समाजसेवी कौशल किशोर सिंह ने कहा कि जब मनुष्य हरियाली से घिरा होता है तो वह हमेशा प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करता है. इसे बरकरार रखने के लिए पौधारोपण को प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है.
इस अभियान को पूरे गांव में संचालित कर पर्यावरण संतुलन पर बल दिया गया. मौके पर सतीश कुमार सिंह, विमलेश कुमार, कैलू राम, अखिलेश सिंह ,राम बाबू सिंह, अजित कुमार,रूदल कुमार, लल्लू सिंह मौजूद थे.