Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में 3 दिनों से 8 से 10 घंटे कट रही है लाइट, लोग परेशान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में 3 दिनों से 8 से 10 घंटे कट रही है लाइट, लोग परेशान.

 

बिजली की आपूर्ति में सुधार की बजाय वह बेपटरी हो रही है। विगत तीन दिनों से लगातार रात के दो बजे के आसपास काशीपुर, सोनवर्षा चौक, आजाद चौक, विवेक विहार, कृष्णापुरी आदि मोहल्लों में बिजली काट दी जाती है। चार घंटे बाद सुबह छः बजे आती है। कुछ देर ठहरने के बाद फिर चली जाती है।

   

यह क्रम लगभग दिनभर जारी रहता है। इस तरह ठप हो रही बिजली से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की आंख-मिचौली पेयजल का घोर संकट उत्पन्न हो गया है। एडवांस में पैसे जमा करने के बाद भी बिजली की समस्या में सुधार नहीं हो रहा है। जो रतजगा करेंगे, वे सुबह काम क्या करेंगे। बच्चों को स्कूल तक जाना मुश्किल हो गया है।

लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग समस्या में सुधार नहीं किया तो आंदोलन को बाध्य होंगे। हर पांच मिनट पर कट जाती है बिजली । पांच से दस मिनट पर बिजली का कटना आम बात है। इस बिजली कटौती से लोग काफी आक्रोशित हैं। लोगों का कहना है की बार-बार बिजली का कटने से लोगो को तो परेशानी हो ही रही है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी खराब हो जा रहे हैं।

वहीं बिजली सुधार संघर्ष समिति के संयोजक सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं से महीने भर का एडवांस में करोड़ों रुपये जमा करवा लिया जाता है और एक साजिश के तहत बिजली कटौती कर कंपनी आमदनी करती है।

 

Leave a Comment