Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के दिघरा प्लस टू हाइस्कूल में हुआ हिंदी प्रदर्शनी का उद्घाटन.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के दिघरा प्लस टू हाइस्कूल में हुआ हिंदी प्रदर्शनी का उद्घाटन.

 

पूसा : हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर बिरौली स्थित दिघरा प्लस टू हाइस्कूल में हिंदी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. इसमें हिंदी आधुनिक काल के प्रारंभ से अब तक के नामचीन साहित्यकारों के दुर्लभ चित्रों, बच्चों द्वारा निर्मित साहित्यिक कलाकृतियों, साहित्यिक रचनाओं, समस्तीपुर जनपद के प्रमुख साहित्यकारों, प्रमुख हिंदी समाचार पत्रों के ब्यूरो एवं संवाददाताओं की सूची आदि से सुसज्जित किया गया है.

   

हिंदी दिवस पर स्कूली बच्चों को स्वभाविक शिक्षण से जुड़ने के लिए उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मंडल राय ने दीप प्रज्वलित कर करते हुए प्रदर्शनी का प्रारंभिक अवलोकन किया. हिंदी प्रदर्शनी का संयोजन इंटरमीडिएट कक्षा के हिंदी अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि हिंदी की महत्ता से छात्र-छात्राओं को अवगत होने तथा अध्ययन को सुगम बनाने के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी है.

प्रदर्शनी सात दिनों तक स्कूली बच्चों और अभिभावकों को देखने और सीखने के लिए उपलब्ध रहेगा.

प्रदर्शनी सात दिनों तक स्कूली बच्चों और अभिभावकों को देखने और सीखने के लिए उपलब्ध रहेगा. प्रदर्शनी की ओर से हिंदी के प्रति अभिरुचि पैदा करने व भाषायी शुद्धता बनाने के लिए हिज्जे प्रतियोगिता भी आयोजित है. इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बिरौली एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा के बच्चे भाग लेंगे.

प्रतियोगिता में सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्थानीय जनपद के साहित्यकारों की रचनाओं से अवगत होने के लिए उनकी रचनाओं का पाठ भी बच्चों द्वारा किया जाएगा. इस आयोजन से बच्चों काफी उत्साहित और उत्सुक नजर आ रहे हैं. अन्य शिक्षकों के मध्य चर्चा है कि समस्तीपुर जिला के विद्यालय में पहली हिंदी प्रदर्शनी पहली बार लगायी गयी है.

Leave a Comment