Samastipur

Girder Launching At Hajipur Station : समस्तीपुर–सोनपुर रेलखंड की कई ट्रेनें 2–3 घंटे विलंब से चलेंगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Girder Launching At Hajipur Station : समस्तीपुर–सोनपुर रेलखंड की कई ट्रेनें 2–3 घंटे विलंब से चलेंगी.

 

Girder Launching At Hajipur Station : पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर–सोनपुर रेलखंड के हाजीपुर स्टेशन पर आज गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इसे लेकर इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया गया है। अधिकांश ट्रेनों को 2 से 3 घंटे पुनर्निर्धारित अथवा नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

 

समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हाजीपुर स्टेशन पर गर्डर लॉन्चिंग कार्य के लिए 24 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक कुल 3 घंटे का यातायात एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा।

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
24 दिसंबर 2025 को गोरखपुर से खुलने वाली 15028 गोरखपुर–संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 120 मिनट पुनर्निर्धारित होकर तथा मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलेगी। जयनगर से खुलने वाली 14673 जयनगर–अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 155 मिनट पुनर्निर्धारित रहेगी। बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस 135 मिनट, जोगबनी से चलने वाली 13211 जोगबनी–दानापुर एक्सप्रेस 90 मिनट, देवरिया से चलने वाली 75219 देवरिया–सोनपुर पैसेंजर 90 मिनट तथा थावे से चलने वाली 18182 थावे–टाटा एक्सप्रेस 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
23 दिसंबर को टाटा से खुलने वाली 18181 टाटा–थावे एक्सप्रेस को दानापुर व सोनपुर मंडल में 135 मिनट नियंत्रित किया जाएगा। अमृतसर से चलने वाली 15708 अमृतसर–कटिहार एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे में 120 मिनट नियंत्रित रहेगी। नई दिल्ली से चलने वाली 15566 नई दिल्ली–ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस 100 मिनट तथा 12562 नई दिल्ली–जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को पूर्वोत्तर रेलवे में 50 मिनट और सोनपुर मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। अहमदाबाद से चलने वाली 19483 अहमदाबाद–सहरसा एक्सप्रेस दानापुर मंडल में 75 मिनट तथा 24 दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली 15516 दानापुर–नरकटियागंज एक्सप्रेस को 20 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की अद्यतन स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।