Samastipur

Bihar

Patori

Gaurav Dental & Physiotherapy Hospital : पटना को छोड़कर अब समस्तीपुर में करा रहे हैं डेंटल इम्प्लांट!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Gaurav Dental & Physiotherapy Hospital : पटना को छोड़कर अब समस्तीपुर में करा रहे हैं डेंटल इम्प्लांट!

 

समस्तीपुर अब सिर्फ एक जिला मुख्यालय नहीं रहा, बल्कि आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का भी केंद्र बनता जा रहा है। खासकर डेंटल इलाज के क्षेत्र में एक नाम तेजी से उभर रहा है—डॉ. अमित गौरव। जब पटना जैसे बड़े शहर में असफल डेंटल इंप्लांट के बाद मरीज निराश हुआ, तब समस्तीपुर में उसका इलाज सफल होना चिकित्सा क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि बन गई है।

 

पटोरी निवासी मंतोष कुमार पटना के एक प्रसिद्ध अस्पताल में डेंटल इंप्लांट कराने गए थे। तीन महीने के इलाज के बाद भी जब उन्हें कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिला, तो उन्होंने समस्तीपुर स्थित आजाद नगर के गौरव डेंटल एंड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल का रुख किया। यहां डॉ. अमित गौरव की देखरेख में उनका दोबारा डेंटल इंप्लांट किया गया, जो इस बार पूरी तरह सफल रहा।

डॉ. अमित गौरव ने न केवल मंतोष को मुस्कान लौटाई, बल्कि यह साबित कर दिया कि उच्च स्तरीय डेंटल इलाज अब सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। गौरव डेंटल एंड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकों और अनुभवी स्टाफ के साथ इलाज किया जाता है। साथ ही, यहां फिजियोथेरेपी की सेवाएं भी समस्तीपुर में सबसे बेहतर मानी जा रही हैं।

डॉ. गौरव, जो वर्तमान में मिथिला डेंटल कॉलेज, दरभंगा में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं, पिछले कई वर्षों से डेंटल इंप्लांट और फिक्स डेंटल सर्जरी में महारत हासिल कर चुके हैं। मरीजों का कहना है कि उनका व्यवहार, तकनीकी समझ और समर्पण उन्हें खास बनाता है।

डॉ. गौरव का कहना है, “हमारा उद्देश्य है कि समस्तीपुर के लोगों को बड़े शहरों जैसा इलाज यहीं उपलब्ध हो, ताकि उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।”