Samastipur

Samastipur: समस्तीपुर में चार दिनी गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur: समस्तीपुर में चार दिनी गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारंभ.

 

शिवाजीनगर प्रखंड के बंडीहा गांव में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शांतिकुंज हरिद्वार से आये टोली नायिका गायत्री साहू की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश की पूजा की. कलश शोभा यात्रा में गांव के 151 कुंवारी कन्याएं व महिलाओं ने भाग लिया.

 

शोभा यात्रा बंडीहा गांव से शुरु होकर पिपराधाम, शिवनगर, कर्पूरी चौक होते हुए यज्ञ मंडप पर पहुंच कर कलश स्थापित किया गया. संबोधित करते हुए गायत्री साहू ने कहा कि हम सबका परम सौभाग्य है कि परम पूज्य राम शर्मा आचार्य द्वारा बताये गये कर्मों का कार्य करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सिर पर कलश रखने से कभी किसी का अनिष्ट नहीं होता है. महिलाओं के सुहाग को लंबी आयु प्राप्त होती है. ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली मंत्र गायत्री है.

गायत्री मंत्र के जाप से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. सब कष्टों से मुक्ति मिलती है. महायज्ञ दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. मौके पर अनीता कावरकर, चंद्रिका साहू, आरती यादव, सीमा पटेल, राधा ध्रुव, वेद प्रकाश यादव, रामेश्वर सुखपाल, विवेकानंद सिंह, दयानंद, डा उमेश प्रसाद सिंह, रणवीर सिंह, मीनाक्षी वर्मा, अनीता दीदी, राज कुमार सिंह, भोला प्रसाद, शत्रुघ्न शर्मा, तेतरी दीदी, सरिता देवी आदि थे.