Samastipur

Samastipur: समस्तीपुर में अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur: समस्तीपुर में अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत.

 

 

समस्तीपुर. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लक्की चौक के पास रविवार की संध्या अज्ञात वाहन से कुचलकर एक बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आस पास के लोगों को सूचना मिलते ही की भीड़ जमा हो गई. अफरा- तफरी का माहौल हो गया. आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

   

जहां ड्यूटी में डॉक्टर पी डी शर्मा ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. खबर जैसे ही मौत की सूचना आग की तरह फैलने लगी. परिजनों और रिश्तेदारों की भीड़ उसे देखने के लिए सदर अस्पताल परिसर जमा होने लगी. इलाज के अभाव को लेकर अस्पताल परिसर में परिजनों ने आरोप लगाया. जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया.

इलाज कराने आए अन्य मरीजों को भी हंगामा के कारण कई घंटों तक परेशानियों का सामना पीडीए इस बीच में करना पड़ा. बताया जाता है कि उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर हकीमाबाद गांव के बबलू कुमार उम्र 26 वर्ष लगभग बताया जाता है. इसी तरह अस्पताल प्रशासन ने किसी तरह समझा बूझकर मामले को शांत कराया. लेकिन, घटना को लेकर परिजनों ने काफी समय तक अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करते रहे. वार्ड में भर्ती मरीजों में अस्पताल परिसर में हंगामा के कारण तनाव का माहौल बना रहा. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर या अस्पताल परिसर तक नहीं पहुंची है. इस बात को लेकर भी परिजनों में काफी आक्रोश बना हुआ है. मृतक के बारे में परिजन ने बताया कि वह सुबह ही घर से निकला था. अचानक घटना की सूचना मिलते ही सदमे का माहौल बना हुआ है. गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.

Leave a Comment