Samastipur News: समस्तीपुर मंडल के 33 हॉल्ट स्टेशनों पर सुधरेंगे बिजली के हालात.

समस्तीपुर : समस्तीपुर ओलापुर, सीतामढ़ी दरभंगा जयनगर, पूर्णिया सहरसा फारबिसगंज रेलखंड के हॉल्ट स्टेशनों के बिजली के हालात सुधरेंगे. समस्तीपुर रेल मंडल ने 33 हॉल्ट स्टेशन के विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

   
 

इसके तहत इन स्टेशनों पर वायरिंग की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. नए सिरे से बेहतर तकनीक के बल्ब और पंख लगाए जाएंगे. जिनसे हॉल्ट स्टेशन भी रोशन होगा. निविदा की प्रक्रिया अगर पूरी हो जाती है तो इसके निर्माण कार्य की शुरुआत होने का रास्ता साफ हो जाएगा. अभी जहां हॉल्ट स्टेशन पर किसी तरह बुनियादी व्यवस्था को चलाया जाता है. जबकि यात्री राजस्व के मामले में हॉल्ट स्टेशन भी मंडल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

   

Leave a Comment