Samastipur

समस्तीपुर पहुंचे ECR के GM, कर्पूरी ग्राम स्टेशन का निरीक्षण किया.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
समस्तीपुर पहुंचे ECR के GM, कर्पूरी ग्राम स्टेशन का निरीक्षण किया.

 

समस्तीपुर में पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह गुरुवार को जिला मुख्यालय से सटे करपुरीग्राम स्टेशन पहुंचकर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के पास स्थित गुमटी पर ROB निर्माण को लेकर स्थल जांच की। इस रेलवे गुमटी पर ROB निर्माण की अनिवार्यता को देखते हुए उन्होंने सोनपुर रेलवे मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।

   

डीआरएम विनय श्रीवास्तव भी रहे मौजूद

गुमती के पास ROB अथवा सबवे निर्माण के विकल्प पर भी विभागीय कर्मी को कार्य योजना तैयार करने की बात कही। बाद में महा प्रबंधक ने करपुरीग्राम स्टेशन पर चल रहे अन्य विकास योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से जायजा लिया। रेक पॉइंट पर सुविधा विस्तार की दिशा में भी उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किया है। स्टेशन के पास ही बना रहे नए भवनों का भी उन्होंने निरीक्षण किया। साथ ही समय सीमा के अंदर सभी विकास की योजनाओं को पूर्ण करने का आदेश जारी किया। जीएम के निरीक्षण के दौरान सोनपुर के अलावा समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव आदि भी मौके पर थे।

जन सुविधा विस्तार होगी प्राथमिकता

महा प्रबंधक कार्यभार लेने के बाद पहली बार करपूरी ग्राम पहुंचे महाप्रबंधक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुविधाओं का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने यात्रियों से आह्वान भी किया है कि वह बिना टिकट यात्रा न करें। टिकट लेकर ही यात्रा करें जिससे आप भी सुरक्षित होंगे और रेलवे को आय भी होगी। निकट भविष्य में समस्तीपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय रेलवे बोर्ड को लेना है सभी क्षेत्रों में जरूरत के बारे में रेलवे बोर्ड को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली ट्रेन सुरक्षित और नियत समय पर चले यह उनकी प्राथमिकता की सूची में शामिल है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद थे जदयू नेता

मां प्रबंधक के कर्पूरी ग्राम स्टेशन पर निरीक्षण को देखते हुए जदयू के कई नेता भी मौके पर मौजूद थे यहां बता दे की कर्पूरी ग्राम जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर के पास स्थित स्टेशन है अभी भारत सरकार में कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं। वह जदयू के राज्यसभा सांसद भी हैं। रामनाथ ठाकुर लंबे समय से करपुरीग्राम स्टेशन के पास स्थित रेलवे गुमटी पर आरोपी निर्माण की मांग करते रहे हैं क्योंकि स्टेशन के उसे पर स्कूल कॉलेज स्वास्थ्य केंद्र आदि स्थित है जहां लोगों का हमेशा आना-जाना लगा रहता है।

   

Leave a Comment