Samastipur Crime News : समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश मिली है। जिससे पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर-बरौनी रेलवे ट्रैक के हरपुर बोचहा रेलवे हाल्ट के पास की है। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसी आशंका है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है।

जानकारी के अनुसार रेलवे ट्रैक की ओर सुबह घूमने गए स्थानीय लोगों ने शव को देखा। शव मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुचना के बाद पहुंची विद्यापति नगर थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पुलिस ने बताया कि महिला का धड़ रेलवे ट्रैक से करीब 20 मीटर दूर पड़ा था, जबकि उसका सिर ट्रैक से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में मिला है।

रेप के बाद हत्या की आशंका :

आशंका जताई जा रही है कि किसी दूसरे इलाके की महिला का रेप करने के बाद उसकी हत्या कर लाश को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका गया है। महिला के पास से कुछ ऐसा नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान की जा सके। महिला पीले रंग का सलवार-सूट पहनी हुई है। उसकी उम्र 21 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। महिला का शव देखने से लगता है कि वह शादीशुदा थी। उसकी मांग में सिंदूर भरा हुआ है। माथे पर बिंदी है।

रेलवे ड्राइवर ने बताया ट्रैक के पास लाश पड़ा है :

कॉन्स्टेबल सबल किशोर यादव ने बताया कि रात के करीब ढाई बजे स्टेशन मास्टर की ओर से सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि 63280 नंबर की पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने उन्हें जानकारी दी है कि ट्रैक के किनारे एक डेडबॉडी पड़ी हुई है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मैं यहां पहुंचा, देखा कि रेलवे ट्रैक के किनारे महिला की डेड बॉडी पड़ी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का गहनता पूर्वक निरीक्षण करने के बाद मृत महिला के सिर की तलाश में जुट गई। काफी देर तलाश करने के बाद महिला का सिर सिर ट्रैक से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों में मिला। इसके बाद पुलिस महिला के शव की शिनाख्त में जुट गई। लेकिन ग्रामीणों द्वारा जब महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई, तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

विद्यापति नगर थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि रेलवे ट्रैक किनारे सिर कटी महिला की लाश मिली है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आशंका है कि महिला की किसी दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया है महिला की पहचान नहीं हो पाई है, शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

