Bihar

Viral Video: अगर ये हो सकता है, तो कुछ भी हो सकता है, बिहारी जुगाड़ फिर हुआ वायरल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Viral Video: अगर ये हो सकता है, तो कुछ भी हो सकता है, बिहारी जुगाड़ फिर हुआ वायरल.

 

Viral Video : बिहार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस वीडियो को रवि यादव नाम के एक शख्स ने पोस्ट किया है। साथ ही, यह वीडियो भागलपुर का बताया जा रहा है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

 

वीडियो की बात करें तो इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि नदी में चलती एक नाव किनारे पर आ रही है। लेकिन, हैरानी उस पर लदे सामान को देखकर हुई। दरअसल, उस छोटी सी नाव पर एक ट्रैक्टर लदा हुआ है और अनाज भी उस ट्रैक्टर पर पूरी तरह से ओवरलोड है।

 

वीडियो पर यूज़र्स ने खूब मजे लिए :

यहाँ बिहारी जुगाड़ का आलम यह था कि नाव पर लकड़ी का एक सपाट चबूतरा रखा गया था। अब इससे नाव का क्षेत्रफल बढ़ गया है और उसके बाद उन्होंने उस पर ट्रैक्टर को संतुलित कर दिया। इस तरह यह जुगाड़ चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा, ‘ये बिहार है, कुछ भी हो सकता है।’

आपको बता दें कि, इस वायरल वीडियो पर अन्य यूज़र्स के कई तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा, ‘जय हो गंगा मैया जी…’ दूसरे ने लिखा, ‘आईएनएस ट्रैक्टर’, एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘वो आईएनएस विक्रांत 2.0 है…’। इस तरह यूज़र्स वीडियो पर खूब मजे ले रहे हैं।

आपको बता दें कि इस वीडियो को रवि यादव व्लॉग्स नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए शेयर किया है और इसे भी भागलपुर का ही बताया जा रहा है।