Bihar

Property Dealer Murder : ‘ये लोग मुझे मार डालेंगे… ‘ बिहार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से पहले का वीडियो वायरल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Property Dealer Murder : ‘ये लोग मुझे मार डालेंगे… ‘ बिहार में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से पहले का वीडियो वायरल.

 

Bihar Property Dealer Murder Case : बिहार के सीतामढ़ी ज़िले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ज़मीन कारोबारी वसीम खान उर्फ़ पुटू खान की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अब एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुटू खान ने अपनी संभावित हत्या के लिए एक भाजपा नेता समेत 7 लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया है। उन्होंने यह वीडियो अपनी हत्या से ठीक एक दिन पहले रिकॉर्ड किया था।

 

वायरल वीडियो में 7 लोगों के नाम सामने आए :

करीब साढ़े तीन मिनट के इस वीडियो में वसीम खान साफ़-साफ़ कह रहे हैं कि अगर उनकी हत्या होती है, तो इसके ज़िम्मेदार देवेंद्र साह (भाजपा नेता), असगर हुसैन अंसारी (पूर्व मुखिया), नसीर अहमद उर्फ़ लाल (पूर्व लोजपा प्रत्याशी), धनंजय कुमार, अज़ीज़ुर रहमान खान उर्फ़ अज़ीज़, एजाज साह और विमलेश कुमार झा होंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कई दिनों से धमकियाँ मिल रही थीं और प्रशासन ने कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई।

 

हत्या के बाद भड़के जनाक्रोश :

शनिवार को हुई इस हत्या के बाद शहर में आक्रोश फैल गया। लोगों ने मेहसौल चौक को जाम कर दिया और प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

एफआईआर दर्ज, सात नामजद आरोपियों की तलाश में छापेमारी :

मृतक के परिजनों ने नगर थाने में सभी सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी है और वीडियो की तकनीकी जाँच भी कर रही है। जाँच की निगरानी एसपी स्तर पर की जा रही है।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल :

इस घटना ने बिहार, खासकर सीतामढ़ी की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में दहशत और गुस्से का माहौल है। लोग पूछ रहे हैं कि जब एक व्यक्ति ने खुद अपनी हत्या की आशंका जताई थी, तो प्रशासन ने उसे सुरक्षा क्यों नहीं मुहैया कराई?