हसनपुर: सर्वेश्वर धाम पटसा, मंगलगढ़, चंद्रपुर,शोभेपुरा, खरहैया, हसनपुर गांव, बगराहा, अतापुर, प्रखंड मुख्यालय, शकरपुरा, रामपुर,शासन दूधपुरा गांव के शिवालयों में सावन की अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जगह-जगह लोग सिमरिया से गंगाजल लाकर बाबा का जलाभिषेक किया एवं अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
जबकि झमटिया से जल भरकर श्रद्धालुओं ने मंगलगढ़ शिवालय में जलाभिषेक किया. सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग निजी वाहन के सहारे दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान व बेगूसराय जिले के हरिगिरी धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे. कहीं-कहीं लोग पैदल कांवर यात्रा कर बाबा का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया. पटसा आयोजन समिति के सदस्य रामकिशोर राय ने बताया कि काफी संख्या में श्रद्धालु सिमरिया से जल भरकर पैदल यात्रा कर सर्वेश्वर धाम प्रसाद में जलाभिषेक किया.
सर्वेश्वरधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े इसके लिए जगह-जगह पर कमेटी के सदस्य उन्हें सहयोग कर रहे थे. मौके पर राजीव कुमार सिंह, जगन्नाथ झा, नरेंद्र झा, घनश्याम झा, गौतम कुमार राय, शिवनाथ मिश्रा, गोपाल जी झा, नागेंद्र मिश्रा, ज्योति नाथ मिश्रा, आशुतोष कुमार झा,अमित किशोर राय, डॉ गौरीशंकर, सुजीत मिश्र अर्जुन कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार साहू,माधव महतो, सुमंत राय, टुनटुन राय, मुरारी झा, राकेश कुमार झा, सुनील गिरी, चंदन सिंह, वरुण चौधरी, रामाधार ठाकुर, सचिन कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार मिश्रा,भोला आदि मौजूद थे.