Samastipur

Samastipur News : अतुल सुभाष की पत्नी को जमानत मिलने पर भड़के उसके पिता, कहा- ‘मां ने बच्चे को एटीएम बना दिया’.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : अतुल सुभाष की पत्नी को जमानत मिलने पर भड़के उसके पिता, कहा- ‘मां ने बच्चे को एटीएम बना दिया’.

 

Samastipur News : अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में आरोपी पत्नी निकिता सिंघानिया को कर्नाटक की बेंगलुरु कोर्ट से जमानत मिलने पर मृतक के पिता ने नाराजगी जताई है। अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आरोपी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी।

   

उन्होंने आरोप लगाया कि निकिता उनके बेटे को फरीदाबाद के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ा रही है। उसे बहुत छोटी उम्र में ही भर्ती करा दिया गया है, जो गलत है। निकिता अपने बच्चे से प्यार नहीं करती, वह उसे सिर्फ एटीएम की तरह इस्तेमाल कर अपने ससुराल वालों से पैसे ऐंठने का काम कर रही है।

पवन कुमार ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे जमानत मिली है, लेकिन उसे जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी। मैं अपने पोते और उसके लिए बहुत चिंतित हूं। हमें कर्नाटक पुलिस से हमारे पोते के बारे में सूचना मिली है कि वह बोर्डिंग स्कूल में है। उसका इस्तेमाल किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत बेटे की पत्नी ने बच्चे की देखभाल का हवाला देते हुए उसकी जमानत के लिए आवेदन किया था।

 

अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा, ‘मुझे अपने पोते की चिंता है, वह कहां है या नहीं है। हमें कर्नाटक पुलिस से मेरे पोते के बारे में जानकारी मिली है कि वह फरीदाबाद के एक बोर्डिंग स्कूल में है। उसे 3 साल की उम्र में इस बोर्डिंग स्कूल में भर्ती कराया गया था। 3 साल की उम्र में किसी भी बोर्डिंग स्कूल में दाखिला गैरकानूनी है। बच्चे का जन्म 2020 में हुआ है। उसके हिसाब से फरवरी में वह 4 साल का हो जाएगा। उसे जनवरी 2024 में भर्ती कराया गया था। उसे 3 साल से कम उम्र में भर्ती कराया गया था। पिता का नाम भी नहीं दिया गया। पिता की फोटो की जगह मां की फोटो लगा दी गई है।’

पवन कुमार मोदी ने कहा कि हमारे बेटे की पत्नी अपने बच्चे को हथियार बना रही है। इसी आधार पर उसने जमानत भी ले ली है। बच्चे की मां उससे प्यार नहीं करती। वह उसे एटीएम समझ रही है और उसे पैसे कमाने का जरिया बना रही है। पहले भी उसने बच्चे को अपना हथियार बनाया था।

अतुल के पिता ने आगे कहा कि वह पहले भी ऐसा कर चुकी है। जब स्कूल में सर्दियों की छुट्टियां थीं, तो उनके पोते को नहीं भेजा गया। क्या स्कूल को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मां बच्चे का इस्तेमाल कर रही है? आपको बता दें कि शनिवार को बेंगलुरु सिविल कोर्ट ने अतुल सुभाष की पत्नी निकिता, सास निशा और साले अनुराग सिंघानिया को आत्महत्या मामले में जमानत दे दी थी।

Leave a Comment